क्षेत्रीय
18-Jan-2025


उल्हासनगर, (ईएमएस)। एक ५४ साल की महिला ने ४५ साल के शख्स के खिलाफ उनके साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत विट्ठलवाड़ी पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप चार, सुभाष टेकड़ी, कानसाई रोड परिसर में रहने वाली ५४ साल की अंजना धर्मा रोकड़े ने कैंप पांच, कुर्ला कैंप स्थित गुजराती पाड़ा में रहने वाले अजय कृष्णा ब्राह्मणे (४५) के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बैंक अकाउंट में जमीन के मद में एसडीओ कार्यालय, भिवंडी से जमा हुए ९ लाख ४३ हजार २९० रूपये में से ३ लाख ४३ हजार रुपया ५ सितंबर २०२४ को अजय कृष्णा ब्राह्मणे ने उल्हासनगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अपने खाते में ट्रांसफर कर उनके साथ धोखाधड़ी की। बहरहाल मामले की जाँच पुलिस हवलदार पाटिल कर रहे हैं। संतोष झा- १८ जनवरी/२०२५/ईएमएस