क्षेत्रीय
18-Jan-2025


राजनांदगांव (ईएमएस) l रिद्धि सिद्धि फेस 2 वेलफेयर सोसाइटी कार्यकारिणी एवं सदस्यों ने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा को निगम के द्वारा दिए जा रहे समस्त सुविधाओं के लिए ज्ञापन सौंपा l सभी प्रकार के कर कॉलोनी वासियों से प्रत्येक वर्ष माह मार्च और अप्रैल में कॉलोनी में शिविर लगाकर ली जाती है कॉलोनी वासियों द्वारा कर भुगतान हेतु पूरा सहयोग किया जाता है किंतु निगम से सफाई कर्मी एवं लाइट आदि की सुविधा से आज तक वंचित रखा गया है उक्त सभी खर्च कॉलोनीवासी स्वयं वहन करते हैं साथ ही कॉलोनी वासी द्वारा निगम आयुक्त को आग्रह किया की रिद्धि सिद्धि फेस टू प्लाट एरिया को जल आपूर्ति हेतु जो की पंजीकृत कॉलोनी भी नहीं है हमारे वेलफेयर सोसायटी जो कि पंजीकृत है l सीमेंट कांक्रीट रोड को तोड़कर जल प्रदाय हेतु सर्वे किया गया उक्त पाइपलाइन विस्तार पर आपत्ति जताई उक्त विषय पर कॉलोनी वासियों ने आयुक्त से आग्रह किया की श्री सांई हॉस्पिटल महेश नगर एवं श्री राम हॉस्पिटल रिद्धि सिद्धि रोड जहां पर निगम का जल विस्तार पाइपलाइन है वहां के निवासियों को नगर निगम द्वारा जल आपूर्ति नहीं की जाती विकल्प के तौर पर इन दोनों मार्गों से पाइपलाइन का विस्तार करके फेस 2 प्लाट एरिया को जल आपूर्ति किया जा सकता है जो की वर्तमान में कच्चा रास्ता है वहां से जोड़ने में कोई भी टूट-फूट नहीं होगा तथा अन्य वंचित कॉलोनी वासियों को जल आपूर्ति की जा सकती है आयुक्त ने उक्त सारी बातों को ध्यान से सुना एवं अन्य विकल्प पर विचार करने का आश्वासन दिया l आयुक्त ने तत्काल स्थल निरीक्षण के लिए नगर निगम के कर्मचारियों की एक टीम रिद्धि सिद्धि वेलफेयर सोसाइटी फेस 2 में भेजकर कॉलोनी वासियों द्वारा निगम के कर्मचारियों से कॉलोनी स्थित गार्डन पर चर्चा किया जा रहा था जहां पर रिद्धि सिद्धि फेस 2 प्लाट एरिया के कुछ निवासी पहुंच गए एवं अनावश्यक विवाद करने लगे एवं महिलाओं की उपस्थिति में कॉलोनी वासियों से गाली गलौज की एवं देख लेने की धमकी दी और राजनीतिक दबाव बनाने प्रयास किया गया , उक्त समस्त गतिविधि सीसी कैमरा एवं मोबाइल पर रिकॉर्ड किया गया, उक्त विषय पर कॉलोनी के कर्मचारियों ने निर्णय लिया की आयुक्त के निर्देशानुसार प्रथम प्रयास अनावश्यक तोड़फोड़ से निगम बचेगा एवं आपसी सामंजस्य से कोई भी निर्णय लिया जाएगा तथा कॉलोनी वालों की सहमति भी ली जाए कॉलोनी वासियों ने आयुक्त के द्वारा दिए गए आश्वासन पर भरोसा जताते हुए निगम के साथ सहयोग करने का निर्णय आने वाली कार्यकारिणी बैठक में रखकर लिए जाने का प्रस्ताव रखा है किंतु यदि फेस टू प्लाट एरिया के सदस्यों द्वारा अभद्र व्यवहार या बिना सहमति के पाइप लाइन का विस्तार करने का प्रयास किया जाता है तो कॉलोनी वासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी मुख्य विषय पर अपनी समस्या नगर पालिक निगम एवं जिलाधीश महोदय को प्रेषित कर दी गई है l आयुक्त को ज्ञापन सौंपते वक्त बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे l उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष बीरबल देशमुख एवं सचिव सुनील वंजारी ने दिये l ईएमएस, 18 जनवरी, 2025