उज्जैन (ईएमएस)। अभिनेत्री मौनी रॉय शनिवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचीं। पति सूरज नांबियार के साथ वे भस्म आरती में भी शामिल हुईं। मौंनी ने बताया कि महाकाल मंदिर आकर जो अनुभव उन्हें हुआ है, वहां अविस्मरणीय है। मंदिर में उन्होंने दो घंटे से भी ज्यादा समय बिताया। अभिनेत्री नंदी हाल में शिव साधना में लीन दिखाई दी। मौनी राय ने कहा, “मुझे काफी समय से मन था कि मैं दर्शन-पूजन करूं। यहां आकर मुझे अद्भुत लगा। मैंने सोचा नहीं था कि ऐसा शानदार अनुभव मिलेगा जिसे मैं कभी भूल नहीं सकती हूं।” इसके साथ ही अभिनेत्री ने मैनेजमेंट टीम और मंदिर के पुजारी का भी धन्यवाद दिया। अभिनेत्री मौनी ने बताया कि जिस तरह से आपने दर्शन-पूजन कराया वह अद्भुत था। मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।” टीवी और फिल्म जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री शिव भक्त हैं और अक्सर शिव मंदिर जाया करती हैं। पिछले साल नवंबर में अभिनेत्री तमिलनाडु स्थित आदियोगी शिव का दर्शन करने पहुंची थीं। जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिखाई थी। आशीष दुबे / 18 जनवरी 2025