रायपुर(ईएमएस)। कमल विहार में चार दिन पहले मिली युवती की अर्द्धनग्न लाश के मामले में अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे कांग्रेस पार्टी ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के गेट के सामने युवती की तस्वीर हाथों में लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने इस दौरान कहा, अगर उस बेटी को न्याय नहीं मिला, तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस पार्टी कमेटी के नेतृत्व में गृह मंत्री के घर का घेराव करेंगे। जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, हम यह लड़ाई लड़ेंगे। गौरतलब है कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर-1 इलाके में चार दिन पहले एक युवती की अर्द्धनग्न लाश मिली थी। इस घटना के बाद दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई थी। प्रथम दृष्टया पुलिस ने माना था कि युवती की हत्या कहीं और की गई और फिर उसे गुमराह करने की नियत से कमल विहार में फेंक दिया गया है। कांग्रेस ने आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है और मामले की गहन जांच की अपील की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 18 जनवरी 2025