क्षेत्रीय
18-Jan-2025
...


हार्ट-अटैक की आंशका, पुलिस को पीएम रिर्पोट का इंतेजार भोपाल(ईएमएस)। शहर के एमपी नगर थाना इलाके में स्थित तृप्ती हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रहे 18 साल के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। सुबह के समय हॉस्टल में सफाई के दौरान सफाईकर्मी ने छात्र को उसके रूम में बेड के पास जमीन पर बेसुध पड़ा देखा था। इसके बाद वार्डन और अन्य छात्र उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पांढुरना जिले का रहने वाला पीयूष कोचेकर पुत्र सुनील (18) छह महीने पहले नीट की तैयारी करने भोपाल आया था। वह यहां एमपी नगर इलाके में स्थित तृप्ती हॉस्टल में रहते हुए कोचिंग कर रहा था। उसके पिता छिंदवाड़ा में जिला जनपद में कंप्यूटर ऑपरेटर है। शुक्रवार सुबह पीयूष हॉस्टल के बाहर पानी लेने गया। वहां से वापस आकर वह अपने कमरे में चला गया। बाद में करीब 10 बजे कमरे की सफाई करने गये कर्मचारी ने देखा कि पीयूष बेड के नीचे पड़ा है, हिलाने डुलाने पर उसके शरीर मे कोई हलचल नहीं हुई। उसने फौरन ही अन्य छात्रों को बुलाकर उसे बेड पर लिटाया साथी छात्रो ने उसे पीसीआर दिया। लेकिन उसने काई हरकत नहीं की। इसके बाद हॉस्टल के वॉर्डन और अन्य छात्र अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक छात्र के रिश्तेदारो ने पुलिस को बताया कि पीयूष परिवार का इकलौता बेटा था, उससे छोटी एक बहन है। पीयूष को कोई बीमारी नहीं थी, बल्कि वह जिम जाता था। पुलिस का कहना है, कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण साफ हो सकेगा, हालांकि शुरुआत में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आंशका जताई है। जुनेद / 18 जनवरी