भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज इलाके में स्थित अरेरा कॉलोनी में रहने वाले युवक को डबल मुनाफा देने का झांसा देकर 8 लाख रुपए की चपत लगाने वाले फरियादी के परिचित कोयला व्यापारी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस उसके ठिकानो पर दबिश दे रही है। फरियादी ने चार साल पहले व्यापारी को रकम दी थी, लेकिन न उसने कोई मुनाफा दिया और न ही उसका पैसाल वापस लौटाया। थाना पुलिस के अनुसार इ4 अरेरा कॉलोनी में रहने वाले हरीश यादव (45) निजी कंपनी में नौकरी करते है। कोयला व्यापारी किशोर नारंग उनका पुराना परिचित है। बीते समय किशोर ने हरीश से कहा था की यदि वह उसके कारोबार में पैसा लगाता है तो वह एक साल में रकम को डबल मुनाफे के साथ वापस कर देगा। उस पर विश्वास कर साल 2022 में 1 जुलाई को हरीश ने व्यापार में पैसे लगाने के लिए किशोर को 8 लाख रुपए दिए थे। लेकिन एक साल बीत जाने पर भी किशोर ने हरीश को मुनाफे की कोई रकम नहीं दी। इसके बाद हरीश ने उससे अपने पैसै वापस करने को कहा। पहले तो काफी समय तक व्यापारी रकम लौटाने के नाम पर बहाने बाजी कर टाल मटोल करता रहा। जब फरियादी ने अधिक दबाव बनाया तब आरोपी ने उससे संपर्क करना बंद करते हुए उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। परेशान होकर साल 2024 मई में हरीश ने पुलिस से शिकायत की थी। लंबी जांच के बाद पुलिस ने किशोर नारंग के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 18 जनवरी