क्षेत्रीय
18-Jan-2025


_ _*मौके पर पहुंची बजरंगगढ़ पुलिश, शव लगभग 20 दिन पुराना*_ _*(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l*_ जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी घाटी के पास स्थित घने जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया और पूरी तरह सड़ चुका है, जिससे पहचान करने में पुलिस को खासी मुश्किल हो रही है। पुलिस के अनुसार लाश 20 दिन पुरानी बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां सेमरी गांव के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। शव की स्थिति इतनी खराब है कि व्यक्ति की पहचान करना बेहद कठिन हो गया है। मृतक ने सफेद रंग की शर्ट, ग्रे रंग की जैकेट और ब्राउन रंग की पैंट पहन रखी थी। प्राथमिक जांच में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की उम्र करीब 50-55 साल के बीच हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंगगढ़ थाना प्रभारी रुहेल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव करीब 20 दिनों से पेड़ पर लटका हुआ था और पूरी तरह सड़ चुका है। इस स्थिति में मृतक की पहचान करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। _*स्थानीय लोगों में डर का माहौल*_ इस घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है। जंगल के इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे ग्रामीण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या और हत्या दोनों संभावनाओं को ध्यान में रखा गया है। _*पुलिस की अपील*_ बजरंगगढ़ थाना पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के लापता होने की जानकारी हो या इस घटना से संबंधित कोई सुराग मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान और इस घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है। यह घटना इलाके में एक बड़ी चुनौती बन गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई साजिश है।