क्षेत्रीय
18-Jan-2025


झाबुआ (ईएमएस) जिले के थान्दला में पांच महिलाओं के गले से दिन दहाड़े मंगलसूत्र और चेन उड़ाने की घटना हुई है। घटना के आज 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस संबंध में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के बाद चोरी की शिकार हुई महिलाएं आरोपित बदमाशों को पकड़ने की मांग को लेकर शुक्रवार देर शाम थाना थांदला पहुंची और वहां पर कुछ देर के लिए धरने पर बैठ गईं। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने शनिवार को कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं, और बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता शैतान मुणिया निवासी मानपुर द्वारा थांदला थाने में दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट में बताया गया है कि कलश यात्रा में शामिल पांच महिलाओं के गले के आभूषणों (मंगलसूत्र और चेन) की चोरी की घटना हुई है। मिली जानकारी अनुसार देवाबाई पति शैतान सिंह मुणिया निवासी मानपुर, का मंगलसूत्र कमलाबाई पति कालू राम चौधरी निवासी एम जी रोड थांदला के गले से मंगलसूत्र तथा विष्णु बाई पति पप्पू पाटीदार निवासी परवलिया के गले से भी मंगलसूत्र चुराए गए हैं, जबकि दो अन्य महिलाओं सविता पति प्रेमसिंह निवासी गवली मोहल्ला थांदला एवं साधना पति सुजानमल पंचाल निवासी गांधी चौक थांदला के गले से लुटेरी महिलाएं ने सोने की चैन उड़ानें में सफल हो गई। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब गायत्री शक्तिपीठ द्वारा शुक्रवार को आयोजित कलश यात्रा के दौरान मुख्य बाजार में एसबीआई शाखा के सामने स्थित हनुमान अष्ट मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा के दौरान सभी महिलाएं पीले वस्त्र पहिनकर आई थी, और संभवतः उन धर्म परायण महिलाओं के बीच चोरी की नीयत से इनमें शामिल हो गई बदमाश महिलाओं के द्वारा मौका मिलते ही मंगलसूत्र और चेन उड़ाने की घटना को अंजाम दे दिया गया। महिलाओं के अनुसार बदमाशों द्वारा उड़ाए गए स्वर्ण के आभूषण 100 ग्राम से अधिक वजन के है, जिनका अनुमानित मूल्य करीब दस लाख रुपए है। घटना के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस संबंध में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कलश यात्रा पिछले करीब तीन दिनों से प्रचारित की जा रही थी, ओर आयोजन के वक्त महिला पुलिस सहित पुलिस बल यात्रा के दौरान पूरे वक्त मौजूद भी था, ऐसे में दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा आभूषण उड़ाए जाने की घटना को अंजाम दिया जाना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करता है। घटना के बाद शुक्रवार देर रात तक घटना के संबंध में केवल इतनी ही जानकारी दी गई कि कलश यात्रा के दौरान आभूषण चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने शनिवार को कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं, और बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/18/1/2025/