-तेजस्वी से भेंट पर सियासी गलियारे में बड़ा कुछ होने की सुगबुगाहट पटना,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के लिए शनिवार पटना पहुंचे हैं। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, वे पटना के बापू सभागार में आयोजित सामाजिक संगठनों के सविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां से राहुल सीधे होटल मौर्या के लिए रवाना हो गए। बताया जाता है कि होटल में राहुल की मुलाकात बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई है। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारे में कुछ बड़ा होने की संभावना वाले बयानों की सुगबुगाहट सुनने को मिल रही है। यहां बताते चलें कि राहुल होटल पहुंचते उससे पहले ही तेजस्वी वहां पहुंच गए थे। यहां पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक चल रही। राहुल गांधी के होटल पहुंचते ही तेजस्वी यादव उनका गेट पर ही आत्मीय स्वागत किया। यहां बताते चलें कि तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से होटल मौर्या और उसके बाद बापू सभागार पहुंचे है, जहां वो संविधान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। राहुल के सभागार में पहुंचते ही जय भीम जय संविधान के नारों से गुंज गया। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने पहुंचेंगे। इससे पहले राहुल गांधी का पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया। हिदायत/ईएमएस 18जनवरी25