क्षेत्रीय
18-Jan-2025


पनवेल, (ईएमएस)। कर्जत चारफटा और रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे कॉलोनी के पास झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से उक्त क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने प्रारंभिक अनुमान लगाया है कि 55 वर्षीय व्यक्ति का शव लगभग दस दिन पहले यहाँ पड़ा था। सड़क से गुजर रहे लोगों को झाड़ियों से आ रही दुर्गंध के कारण संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। कर्जत पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर गायकवाड़ और पुलिस कांस्टेबल वडते घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्जत उप-जिला अस्पताल भेज दिया गया है। चूंकि घटनास्थल पर सड़ी-गली लाश मिली थी और ऐसा लगता है कि वह लगभग दस दिनों से वहां पड़ी थी, इसलिए पुलिस को हत्या का संदेह है। मृतक का शव यहां कैसे पहुंचा? क्या उसकी हत्या कर दी गई है? या यह एक दुर्घटना है? इस संबंध में जांच चल रही है। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है तथा नागरिकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हैं। उधर पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है क्योंकि घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। शव की पहचान करना मुश्किल हो गया है क्योंकि वह सड़ने की स्थिति में है। कर्जत पुलिस नागरिकों की मदद से मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि आपके पास कोई महत्वपूर्ण जानकारी है तो कृपया कर्जत पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दें। संतोष झा- १८ जनवरी/२०२५/ईएमएस