व्यापार
18-Jan-2025
...


- सेंसेक्स 423 अंक गिरकर 76,619 पर बंद - निफ्टी 108 अंक ‎गिरकर 23,203 पर बंद मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहा। सोमवार को शेयर बाजार में ‎गिरावट रही, मंगलवार को बाजार बढ़कर खुला पर कमजोर होकर बंद हुआ, वहीं बुधवार और गुरुवार को बाजार में बढत दर्ज की गई ले‎किन घरेलू स्तर पर प्रमुख कंप‎नियों में ‎बिकवाली की वजह से शुक्रवार को शेयर बाजार में ‎गिरावट देखी गई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 843.67 अंक गिरकर 76,535.24 के स्तर पर खुला और 1048.90 अंक गिरकर 76,330.01 पर बंद हुआ। निफ्टी 258.8 अंक गिरकर 23,172.70 अंक पर खुला और 345.55 अंक गिरकर 23,085.95 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 449.48 अंक उछलकर 76,779.49 पर खुला और 169.62 अंक बढ़कर 76,499.63 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 141.25 अंक चढ़कर 23,227.20 अंक पर खुला और 90.10 अंक या 0.39 प्रतिशत चढ़कर 23,176.05 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 401.53 अंक चढ़कर 76,901.16 अंक पर खुला और 224.45 अंक चढ़कर 76,724.08 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 97.5 अंक बढ़कर 23,273.55 पर खुला और 37.15 अंक बढ़कर 23,213.20 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 595.42 अंक उछलकर 77,319.50 पर खुला और 318.74 (0.41%) अंकों की बढ़त के साथ 77,042.82 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। निफ्टी 178.45 अंक बढ़कर 23,391.65 पर खुला और 98.60 (0.42%) अंक उछलकर 23,311.80 पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 485 अंक गिरकर 76,557.79 अंक पर खुला और सेंसेक्स 423.49 (0.54 फीसदी) अंक गिरकर 76,619.33 पर बंद हुआ। निफ्टी 144.75 अंक गिरकर 23,167.05 अंक पर खुला और 108.60 (0.47 फीसदी) अंकों की गिरावट के साथ 23,203.20 के स्तर पर बंद हुआ। सतीश मोरे/18जनवरी ---