- चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हासनगर क्राइम ब्रांच लगातार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर रही है और साथ ही विभिन्न अपराधों का सफलतापूर्व पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. खासकर जबसे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली ने क्राइम ब्रांच की कमान संभाली तब से क्राइम ब्रांच उल्लेखनीय कार्य कर रही है. इस बीच क्राइम ब्रांच ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर लगातार चोरी एवं लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। यह इतना शातिर चोर है कि इसके खिलाफ आठ मामले विभिन्न पुलिस थाना में दर्ज है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की हुई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार चोर का नाम अनुराग विजय अडारी उर्फ़ गुडया जो अंबरनाथ का रहने वाला है और काफी समय से चोरी तथा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच के पुलिस हवलदार सुनील सूर्यवंशी को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से अंबरनाथ से उल्हासनगर की तरफ आ रहा है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक सचिन कुंभार, विजय जिरे, शेखर भावेकर और प्रसाद तोंडेलकर की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछ्ताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल उसने कलवा इलाके से चोरी की थी। आरोपी के खिलाफ़ बदलापुर, अंबरनाथ, उल्हासनगर और कल्याण में अलग अलग पुलिस थाना में गंभीर अपराध दर्ज है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली ने बताया की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच की सतर्कता और सटीक योजना का परिणाम है और आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए कलवा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। संतोष झा- १८ जनवरी/२०२५/ईएमएस