क्षेत्रीय
18-Jan-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक विदेशी मदिरा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों और 4 बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी लाला देवार और विकास देवार उर्फ लोचा के अलावा, चार बालक भी इस चोरी में शामिल थे। घटना 14-15 जनवरी की रात की है, जब आरोपियों ने दुकान का शटर उखाड़कर 60 बोतल जम्मू स्पेशल व्हीस्की और अन्य शराब की बोतलें चुराई थीं। इस चोरी की कीमत करीब 27,520 रुपये बताई गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने दो मोटरसाइकिल पल्सर NS125 को छावनी शोरूम से चोरी किया था, जिनका उपयोग चोरी की घटना में किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 बोतल जम्मू स्पेशल व्हीस्की और शराब बिक्री की 1600 रुपये की रकम के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों में लाला देवार (23 वर्ष) और विकास देवार (19 वर्ष) शामिल हैं, जो बंजारी नगर देवारपारा रावाभाठा के निवासी हैं। चार बालक भी इस घटना में शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 18 जनवरी 2025