कांकेर(ईएमएस)। जिले के ग्राम पथर्री में एक किसान महिला बैसाखिन बाई नेताम के घर से चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। सुबह घर से बाहर खेत जाने के दौरान चोरों ने महिला के घर को निशाना बना लिया। बैसाखिन बाई के परिवार के अन्य सदस्य भी अपने-अपने काम से बाहर गए थे। जब महिला दोपहर 12 बजे के करीब घर लौटी, तो उसने देखा कि घर के पास से दो लोग मोटरसाइकिल पर तेजी से भाग रहे थे। घर पहुंचने पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, और अंदर जाकर देखा तो आलमारी और लॉकर खुले पड़े थे। चोर घर से कुल 75 हजार रुपये नकद और करीब 50 हजार रुपये के जेवरात ले गए थे। चोरी गए जेवरात में सोने के तीन जोड़े झुमके, एक जोड़ा खिनवा, चांदी की तीन जोड़ी पायल और एक जोड़ी ऐठी शामिल हैं। इसके अलावा, धान की बिक्री से मिले 50 हजार रुपये और परिवार के अन्य सदस्यों की कमाई के 25 हजार रुपये भी चोरों ने चोरी कर लिए। आदर्श थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और न्याय प्रदान किया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 18 जनवरी 2025