रायगढ़(ईएमएस)। जिले के थाना धरमजयगढ़ की प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए एक मानसिक रूप से कमजोर महिला की मदद की। थानाक्षेत्र में सड़कों पर भटकती हुई इस महिला को देख टीआई कमला पुसाम ने उसकी देखभाल और इलाज सुनिश्चित करने का निर्णय लिया। टीआई ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल को इस बारे में सूचित किया और महिला को विधिवत न्यायालय में प्रस्तुत किया। इसके बाद महिला के इलाज के लिए न्यायालय से दरखास्त की गई। न्यायालय ने महिला को राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, बिलासपुर में भर्ती करने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेशानुसार, थाना धरमजयगढ़ के स्टाफ ने महिला को सेंदरी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज सुनिश्चित किया गया। टीआई कमला पुसाम और थाना स्टाफ की इस पहल को क्षेत्र में सराहा जा रहा है। यह कदम न केवल पुलिस की संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 18 जनवरी 2025