क्षेत्रीय
18-Jan-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तारतम्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन 19 जनवरी को गालव सभागार, जीवाजी विश्व विद्यालय में किया जाएगा। कार्यक्रम दो चरणों में होगा। पहले चरण में दोपहर 12 बजे से भाषण प्रतियोगिता होगी जिसमें विधि छात्र एवं युवा अधिवक्ता प्रतिस्पर्धा करेंगे तथा दूसरे चरण में दोपहर २ बजे से विधि एवं अध्यात्म विषय पर संगोष्ठी होगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति न्यायमूर्ति जी एस अहलूवालिया उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा स्वामी सुप्रदीप्तानंद जी बतौर मुख्य वक्ता मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम में नव नियुक्त वरिष्ठ अभिभाषकों का भी सम्मान किया जाएगा।