क्षेत्रीय
18-Jan-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । ह्यूमन हैप्पीनेस फांउडेशन द्वारा अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 19 जनवरी को शाम 5 बजे से सनसिटी रोड स्थित शुभ स्वागतम् गार्डन में अभा कवि सम्मेलन एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन में कानपुर से डॉ. सुरेश अवस्थी, देवास से शशिकांत यादव, बड़ोदरा से श्वेता सिंह, इंदौर से अमन अक्षर एवं ग्वालियर से रामकिशोर उपाध्याय, डॉ. करुणा सक्सेना काव्य पाठ करेंगे।