क्षेत्रीय
भिलाई (ईएमएस)। छत्तीसगढ़-मित्र और वैभव प्रकाशन की ओर से हिंदी की सुप्रसिद्ध कथाकार एवं लेखिका डॉ. नलिनी श्रीवास्तव के निबंध-संग्रह सांस्कृतिक संचेतना का विमोचन और विमोचित कृति पर विमर्श समारोह आयोजित है। 18 जनवरी शनिवार को दोपहर 2.00 बजे से इंडियन कॉफी हाउस हॉल, भिलाई निवास, सिविक सेंटर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि रवि श्रीवास्तव वरिष्ठ साहित्यकार होंगे। अध्यक्षता गुलबीर सिंह भाटिया वरिष्ठ साहित्यकार करेंगे। विशिष्ट वक्ता डॉ. परदेशीराम वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार और डॉ, महेशचंद्र शर्मा वरिष्ठ लेखक होंगे। संचालन डॉ. सुधीर शर्मा आभार प्रदर्शन प्रदीप भट्टाचार्य करेंगे। ईएमएस / 17 जनवरी 2025