राष्ट्रीय
17-Jan-2025


गिर सोमनाथ (ईएमएस)| जिले के ऊना स्थित एक निजी स्कूल से हैरान कर देनेवाली घटना सामने आई है| सुबह के वक्त एक शेरनी स्कूल परिसर में दाखिल हो गई और उसके बाद वहां मौजूद शिक्षक समेत स्टाफ में अफरातफरी मच गई| शेरनी की डर से शिक्षकों समेत स्टाफ ने खुद को कमरों में बंद कर लिया और विद्यार्थियों को स्कूल नहीं भेजने की उनके अभिभावकों को सूचना देते हुए छुट्टी घोषित कर दी| जानकारी के मुताबिक जूनागढ़ जिले के ऊना शहर में रफालेश्वर मंदिर के निकट बछड़े का शिकार करने शेरनी उसकी पीछे दौड़ लगा दी| शेरनी से बचने के लिए बछड़ा निकट स्थित गायत्री विद्यालय कंपाउंड में घुस गया| बछड़े के पीछे पीछे शेरनी भी स्कूल कंपाउंड में दाखिल हो गई और उसे फाड़ खाया| यह घटना उस वक्त सुबह 7 बजे हुई जब शिक्षक तो स्कूल पहुंच गए| जबकि विद्यार्थियों के आने का समय 7.30 बजे का था और उनका आगमन शुरू ही होनेवाला था| लेकिन उससे पहले शेरनी के स्कूल में घुस आने से वहां मौजूद शिक्षकों समेत स्टाफ ने खुद को कमरों में बंद कर लिया| साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की हिदायत देते हुए छुट्टी का ऐलान कर दिया| घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी| हांलाकि शिकार करने के बाद शेरनी दूसरे दरवाजे से जंगल की ओर भाग गई| पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई| स्कूल संचालक ने पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकार्ड की है| सतीश/17 जनवरी