-खुद को कर बुलंद इतना कि तकदीर लिखने से पहले, खुदा बन्दे से पूछे कि बता तेरी रजा क्या है । वाराणसी (ईएमएस) । सड़क किनारे सब्जी बेचने वाली मथुरापुर (भरथरा ),वाराणसी निवासी सरिता पटेल की तीन बेटियों ने कमाल कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की रहने वाली इन बेटियों ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूल कुरास गेम में अपना परचम फहरा दिया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 से 6 जनवरी, 2025 तक आयोजित इस गेम में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रीति पटेल (गोल्ड )प्राची पटेल (सिल्वर ) शशि पटेल नें (ब्रांज )मेडल हासिल किया। इनके हौशले और सफलता को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीनों बेटियों,उनकी मां और कोच को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया। पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में सपा अध्यक्ष ने तीनों खिलाड़ियों ,उनकी माता सरिता पटेल और कोच अजीत पाल को अंग वस्त्रम के साथ सभी को 51- 51 हजार रुपये का चेक देकर के सम्मानित किया। सरिता पटेल नें बताया कि वह फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगाती हैं। खिलाड़ियों के पिता स्व. संतोष पटेल बुनकरी का काम करते थे। उनका सपना था कि उनकी बेटियां इस खेल में देश का नाम रोशन करें, पर असमय काल के गाल में वह समा गये। लेकिन बेटियाँ और उनकी मां ने तय किया कि हर हाल में पिता के सपने को साकार करना है। लिहाजा वह प्रतिदिन सुबह शाम घर से 20 किलोमीटर दूर अकेलवा के पास सजोई अखाड़े पर अभ्यास करने लगी। खिलाड़ियों नें इसमे आने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए बताया कि कुरास गेम मैट पर खेला जाता है, लेकिन अखाड़ा बिना मैट वाला था। लेकिन पिता के सपने को साकार करने की ज़िद्द में इन बेटियों ने इसकी परवाह नहीं की और पिता के सपने को सच कर दिखाया। कुरास उज़्बेकिस्तान का राष्ट्रीय खेल है ।साधारण शब्दों में इसे उज़्बेकिस्तानी कुश्ती भी कहा जाता है। शोधकर्ताओं और पुरातत्त्व विभाग उज़्बेकिस्तान के अनुसार यह खेल लगभग 3000 वर्ष पुराना है। यह उज़बेकिस्तान के ज़राफ़शोन, सुरखोन और फ़रगना सहित कई क्षेत्रों में दुर्लभ खोजों, चट्टानों पर बनी तस्वीरों से साबित होता है। वर्तमान में विश्व के 70 से अधिक देशों में कुरास खेला जाता है। सन् 2018 में कुरास को एशियाई खेलों में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया । तब से यह एशियाई खेलों में खेला जाने लगा । भारत में कुराश की शुरुआत सन् 2000 में हुई। तब से अब तक भारत में सभी आयु वर्गों को मिलाकर कुराश की 34 राष्ट्रीय व 5 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका हैं । मुलाकात के वक्त उनके साथ कुश्ती संघ वाराणसी के संयुक्त सचिव गोरख यादव, कोच अजीत पाल, पूर्व प्रत्याशी शिवपुर आनंद मोहन गुड्डू, प्रदीप जायसवाल भी मौजूद थे। सरिता पटेल ने अखिलेश यादव को सरदार पटेल का चित्र भेट किया। डॉ नरसिंह राम /17जनवरी2025