कहा आंकडो का जादू मुझे नही दिखाऐ बुरहानपुर (ईएमएस)। शहर की सुंदरता में बाधा बनी जल आवर्धन और सीवरेज योजना में होने वाली देरी से योजना के बजट में करोड़ों की वृद्धि हुई वहीं शहर की सुंदरता और विकास कार्यों पर भी ब्रेक लगा है। वर्ष 2017 में शुरू हुई जल आवर्धन योजना का कार्य 2020 तक पूरा होना था परंतु कार्य करने वाली एजेंसी की लापरवाही के चलते एक बार इसकी सीमा तय करने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ सड़कों की खराब हालत के लिए भी अंकिता कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके अधिकारी जिम्मेदार है, शहर में अब भी जलावर्धन की पाइप लाइन बिछाने और कनेक्शन देने का कार्य अधूरा है अधिकारी गलत आंकड़े देकर गुमराह कर रहे हैं। शुक्रवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में शहरी विकास अभिकरण की बैठक में एजेंसी के अधिकारी आंकड़ों का जादू बताकर वाह वाही लूटना चाहते थे पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इन अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आंकड़ों का जादू मुझे नहीं दिखाएं शहर में मेरे साथ चले में आपको बताता हूं कि कितना काम बाकी है सांसद की फटकार सुन अधिकारी सन्नाटे में आ गए, सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि शहर में काम करने वाली टीम बढाए और काम जल्द पूरा करें सांसद ने जहां काम में देरी पर कंपनी अधिकारियों को फटकार लगाई वहीं खोदी गई सड़कों का पेज वर्क भी नहीं करने पर नाराजगी जताई। ज्ञात हो कि शहर की जल आवर्धन योजना की लेट लतीफी का मामला महापौर और विधायक के द्वारा मुख्यमंत्री के दरबार में रखकर इसे जल्द पूरा करने की गौहार लगाई है फिर भी जल आवर्धन के काम में कोई तेजी नहीं लाने पर सांसद ने कंपनी अधिकारियों को कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं, सांसद का कहना है कि जल आवर्धन का काम पूरा होते ही शहर की सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। अकील आजाद/17/01/2025