नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सहयोगी चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी की एंट्री हो गई है। अब एलजेपी के नेता दीपक तंवर वाल्मीकि देवली रिजर्व सीट से चुनाव लड़ेंगे। वाल्मीकि आज आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उन्हें बधाई दी। वहीं दिल्ली की बुराड़ी सीट से जेडीयू ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पार्टी उम्मीदवार दीपक तंवर के देवली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए के हिस्से के रूप में दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर रही है। बीजेपी ने देवली सीट एलजेपी को दी है। मुझे खुशी है कि पार्टी ने देवली से ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है जिसने क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत काम किया है। वह लंबे समय से बिना किसी लालच के काम कर रहे हैं। दीपक तंवर लंबे समय से मेरे, मेरे परिवार और हमारे नेता रामविलास पासवान की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो सीटें एनडीए के साथी दलों को दी हैं। इसमें से देवली सीट एलजेपी को और बुराड़ी सीट जेडीयू को दी है। जेडीयू ने बुराड़ी से शैलेन्द्र कुमार को उम्मीदवार बनाया है। गठबंधन में सिर्फ एक सीट मिलने के बारे में पूछे जाने पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अब सीट बंटवारा हो गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए मिलकर यह चुनाव लड़ेगा और आप को दिल्ली की सत्ता से बाहर करके रहेगा। सिराज/ईएमएस 17जनवरी25