ट्रेंडिंग
17-Jan-2025
...


मुंबई,(ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना को लेकर पुलिस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। गरिफ्तार किया गया शख्स वैसा ही दिख रहा है जैसा कि सैफ के घर में हमलावर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा था। इस मामले में मुंबई डीसीपी ने जानकारी दी है कि संदिग्ध शख्स को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन लाया गया है। पुलिस के अनुसार उक्तस शख्स हाउस ब्रेकिंग का आरोपी रहा है, उस पर पहले भी हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज किए गए हैं। अब पुलिस संदिग्ध शख्स से पूछताछ करने में जुटी है। पूछताछ के बाद बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। यहां बताते चलें कि सैफ अली खान पर मुंबई, बांद्रा स्थित उनके घर पर ही 16 जनवरी की रात को जानलेवा हमला किया गया था। बताया गया कि हमलावर शख्स चोरी करने की नीयत से सैफ के घर में दाखिल हुआ था। मैट से हाथापाई के दौरान बचाने पहुंचे सैफ पर हमलावर ने चाकू से कई वार किए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि सैफ के घर में 56 साल की स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप भी मौजूद थी। हमलावर ने उस पर हमला किया था, ऐसे में वो भी शिकायतकर्ता है। इस घटना में स्टाफ नर्स को भी चोटें आई हैं। इस मामले ने पुलिस ने स्टाफ नर्स फिलिप समेत घर में काम करने वाले अन्य स्टाफ और बिल्डिंग के गार्ड व अन्य लोगों के बयान दर्ज किए हैं। संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। हिदायत/ईएमएस 17जनवरी25