मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआईI) ने राष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए 10 दिशानिर्देश जारी किये हैं। जिनका पालन सभी को करना होगा। इसके तहत घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सीरीज के दौरान खिलाड़ी व्यक्तिगत विज्ञापन नहीं कर सकेंगे और परिवार व निजी स्टाफ भी उनके साथ नहीं रहेगा। बोर्ड ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में ‘अनुशासन और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए करीब 10 नियमों का पालन जरुरी कर दिया है। इन नियमों का पालन नहीं करने वाले खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाएगा जिसमें केंद्रीय अनुबंधों से उनकी रिटेनर फीस में कटौती और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने पर रोक भी शामिल है। भारतीय टीम को हाल में जिस प्रकार घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से 3-0 की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी हार झेलनी पड़ी उससे भी बोर्ड चिन्तित है। बोर्ड ने अब विदेश दौरों में खिलाड़ियों को परिवारों के साथ रहने के लिए केवल दो सप्ताह का समय दिया है। इसके अलावा निजी स्टाफ और व्यावसायिक फोटो शूट पर भी पाबंदी लगा दी है। बोर्ड के अनुसार इसमें कोई भी बदलाव चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच की मंजूरी के बाद ही किया जा सकता है। इसका पालन नहीं करने वाले खिलाड़ियों पर बीसीसीआई अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। बीसीसीआई के पास किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार है। इसके तहत वह उस खिलाड़ी को आईपीएल सहित बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंटों में भाग लेने से रोक सकता है। गिरजा/ईएमएस 17जनवरी 2025