व्यापार
17-Jan-2025
...


- सोना 79,071 रुपए प्र‎ति दस ग्राम, चांदी 92,251 रुपए नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सोना-चांदी खरीदने वालों को राहत मिली है। दोनों के वायदा भाव में शुक्रवार को गिरावट देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का भाव 0.20 फीसदी गिरकर 79,071 रुपए जबकि चांदी की कीमत 0.59 फीसदी गिरावट के साथ 92,251 रुपए पर है। बीते साल सोने का भाव 20.22 फीसदी बढ़ा। वहीं चांदी की कीमत में 17.19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 76,583 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,948 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सतीश मोरे/17जनवरी ---