-चीन ने भारत के खिलाफ उगला जहर बीजिंग,(ईएमएस)। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके चीन के चार दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है। बीते साल पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला चीनी दौरा है। दिसानायके के साथ मुलाकात में शी जिनपिंग ने फिर से बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव को बढ़ाने की कोशिश की। जिनपिंग-दिसानायके की मुलाकात के बाद चीन ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। चीन की मीडिया रिपोर्ट में चीनी विशेषज्ञ के हवाले से बताया गया है कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति की यात्रा चीन और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान और नीति समन्वय को बढ़ावा देगी। इसे भविष्य के सहयोग और बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के लिए एक अहम बताया है। एक चीनी अखबार में छपे लेख में चीन की मदद से श्रीलंका के घरेलू बुनियादी ढांच का भी जिक्र किया गया है। इसके साथ ही श्रीलंका में बढ़ते चीनी प्रभाव को लेकर उठ रही चिंताओं को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है। विशेषज्ञों का हवाला देते हुए लेख में लिखा गया है कि हिंद महासागर में चीन की उपस्थिति को लेकर भारत की सतर्कता मुख्य रूप से नई दिल्ली के संकीर्ण भू-राजनीतिक दृष्टिकोण से पैदा हुई है। इसमें गया है कि भारत दक्षिण एशिया को अपने प्रभाव क्षेत्र के रूप में देखता है और चीन के साथ दोस्ताना और सहयोगी संबंध विकसित करने के अन्य देशों के अधिकारों का सम्मान नहीं करता है। वहीं यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के हवाले से कहा गया है कि अगर भारत अपनी संकीर्ण भू-राजनीतिक सोच से आगे नहीं बढ़ सकता है, तो दक्षिण एशिया के विकास को आगे बढ़ाना मुश्किल होगा। सिराज/ईएमएस 16जनवरी25