अंतर्राष्ट्रीय
16-Jan-2025
...


कराची,(ईएमएस)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वकील की ड्रेस पहने एक शख्स खुलेआम एके-47 से फायरिंग करता दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर बार एसोसिएशन के चुनाव का है और फायरिंग करने वाला शख्स सेक्रेटरी पद के लिए चुनाव लड़ रहा है, लेकिन सजग टीम की जांच में इस वीडियो जानी तो खुला राज। सोशल मीडिया एक्स पर जितेंद्र प्रसाद सिंह शख्स ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, कि यह जनाब लाहौर बार एसोसिएशन में सेक्रेटरी का चुनाव लड़ रहे हैं। इस वीडियो को 13 लोगों ने रीपोस्ट किया और सैकड़ों बार देखा गया है। जब सजग टीम ने वीडियो के स्क्रीनशॉट को सर्च किया तो पता चला कि यह वीडियो जनवरी 2023 का है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना जनवरी 2023 की है, जब पंजाब प्रांत में लाहौर बार काउंसिल के चुनावों के बाद जीत का जश्न मनाने के लिए कुछ वकीलों ने हर्ष फायरिंग कर रहे थे। मामले में मुख्य आरोपी वकील उमर गौरी के रुप में हुई थी। फायरिंग के बाद लाहौर के इस्लामपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और उनका प्रैक्टिसिंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। इस घटना के वीडियो सामने आने के बाद पंजाब बार काउंसिल ने अगले बार चुनाव स्थगित कर दिए। कई संगठनों और व्यक्तियों ने घटना की कड़ी निंदा की थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में किया जा रहा दावा झूटा और भ्रामक है। यह वीडियो लाहौर बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी चुनाव का नहीं, बल्कि जनवरी 2023 में लाहौर बार काउंसिल चुनाव के बाद की घटना का है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा चुकी है। सोशल मीडिया पर किसी भी सामग्री को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें। भ्रामक पोस्ट समाज में अफवाह फैलाने और अशांति का कारण बन सकती हैं। सिराज/ईएमएस 16जनवरी25