अंतर्राष्ट्रीय
16-Jan-2025
...


ईरानी राष्ट्रपति ने आरोपों को बताया विदेशी साजिश तेहरान,(ईएमएस)। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने बीते साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश में तेहरान के शामिल होने से साफ इनकार किया है। ईरानी राष्ट्रपति ने ये टिप्पणी उस समय आई है, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने जा रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि बीते साल नवम्बर में अमेरिकी न्याय विभाग ने ट्रंप की हत्या की साजिश रचने के सिलसिले में एक ईरानी व्यक्ति पर आरोप लगाया था। ईरानी व्यक्ति के खिलाफ आरोप जुलाई में एक रैली में ट्रंप के हत्या के प्रयास से बचने के बाद एक अलग मामले में लगाया गया था। राष्ट्रपति महमूद पेजेश्कियन ने आरोपों के बाद अमेरिकी मीडिया को पहला इंटरव्यू था। इस दौरान ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि हमने कभी भी ऐसा प्रयास नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे। पेजेश्कियन ने इजराइल और दूसरे देशों का जिक्र करते हुए कहा कि ईरान के खिलाफ ट्रंप की हत्या की कोशिश करने के आरोप ईरानफोबिया को बढ़ावा देने के लिए विदेशियों की साजिश का हिस्सा हैं। इस दौरान पेजेश्कियन ने अमेरिका के साथ संबंधों और ईरान के परमाणु मुद्दे पर पश्चिमी देशों के साथ तनाव पर भी बात की। उन्होंने ट्रंप की प्रतिबंधों की बढ़ाने और तेहरान पर दबाव डालने की धमकियों का जिक्र किया और आरोप लगाया कि अमेरिका ने ईरान को गिराने का प्रयास किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि ट्रंप क्षेत्र और दुनिया में शांति के लिए काम करेंगे, न कि खूनखराबे और युद्ध में योगदान देंगे। सिराज/ईएमएस 16जनवरी25