मनोरंजन
16-Jan-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में दिल्ली में एक दोस्त की शादी में बॉलीवुड की जेन-ज़ी स्टार्स अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर शामिल होकर चर्चा का केंद्र बन गईं। इस शानदार शादी के मौके पर अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह अपनी दोस्तों और परिवार के साथ शादी के खूबसूरत पलों का आनंद उठाती नजर आईं। इस शादी में जान्हवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, खुशी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना और उनके करीबी दोस्त ओरहान अवात्रमानी (ओरी) भी मौजूद थे। इन तस्वीरों में जान्हवी कपूर ने लाल साड़ी में अपनी आकर्षक खूबसूरती का जलवा बिखेरा, जबकि शिखर पहाड़िया सफेद बंदगला में बहुत ही स्टाइलिश नजर आए। एक ग्रुप फोटो में नवविवाहित जोड़े के साथ जान्हवी और शिखर की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया। अनन्या ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, हियर फार निक्की एंड कोची, और दिल का इमोजी जोड़ा। वहीं, ओरी और वेदांग रैना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी के अनदेखे पलों को साझा किया, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहे। खुशी कपूर ने इस अवसर पर रॉयल ब्लू लहंगे में जलवा बिखेरा, जो ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज और फ्लोई स्कर्ट के साथ बेहद आकर्षक था। वहीं, वेदांग रैना काले रंग की कढ़ाईदार शेरवानी में स्टाइलिश लगे। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। जहां जान्हवी कपूर हाल ही में तेलुगु फिल्म देवरा: पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ नजर आईं, वहीं अब वह सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और परम सुंदरी की शूटिंग में व्यस्त हैं। दूसरी ओर, अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म चांद मेरा दिल में लक्ष्या के साथ और सीरीज कॉल मी बे के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। खुशी कपूर अपनी फिल्म लवयापा की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें जुनैद खान उनके को-स्टार हैं। इसके अलावा, वह नादानियां फिल्म में इब्राहीम अली खान के साथ नजर आएंगी। सुदामा/ईएमएस 16 जनवरी 2025