फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के बेरनी सनौरा गांव में पत्नी रोशनी ने अपने प्रेमी भांजे गोविंद के साथ मिलकर अपने ही पति सत्येंद्र की मारपीट और गला दवाकर हत्या कर दी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है घटना की रिपोर्ट मृतक के बड़े भाई ने दर्ज करायी थी। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक की मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी हत्या हुयी है। मृतक के भाई ने सत्येंद्र की पत्नी रोशनी और भांजे के खिलाफ तहरीर दी थी। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था जिसकी बजह से यह हत्या की गई है। ईएमएस