क्षेत्रीय
15-Jan-2025
...


सिविल सर्जन के बिना अनुमति के अब रेफर नहीं होंगे मरीज कलेक्टर ने बैठक में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना ने बुधवार देर शाम को जिला अस्पताल में पदस्थ समस्त डॉक्टर्स और नोडल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में शिशु रोग वार्ड व ओपीडी, स्त्री रोग, एनआरसी,ओटी, मैटरनिटी, लेबर, एसएनसीयू, आईसीयू, आईपीडी, लेब, फार्मेसी, ऑक्सिलरी, मर्चुयरी, फायर व इलेक्ट्रिक ऑडिट और स्टॉप ट्रेनिंग सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में उन्होंने महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं पर फोकस करने के साथ ही समय सीमा भी दी गई है। इसमें जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का उपचार आयुष्मान योजना में कराने के साथ ही, अब तक इस योजना में हुए उपचार की राशि क्लेम करनी तैयारी की जाएगी। वहीं सभी डॉक्टर्स अब अपनी आईडी और अप्रैन के साथ दिखाई देंगे। चाहे वो राउंड पर हो या ओपीडी में ही। मनोरोग के डॉक्टर्स को इससे छूट रहेगी। साथ ही डॉक्टर्स द्वारा लिखी जाने वाले प्रिस्क्रिप्शन में अब डॉक्टर्स का नाम सहित सील भी लगी होगी। इसके अलावा डॉक्टर की टिप्पणी भी लिखनी होगी। जिला अस्पताल से अक्सर रेफर करने की शिकायतें आती रही है। हालांकि इसके लिए पूर्व में भी रजिस्टर में आने से लेकर जाने तक कि इंट्री के निर्देश दिए गए है। अब इसमें कलेक्टर मीना ने प्रमुखता से कहा कि सिविल सर्जन की बिना जानकारी और अप्रुअल के किसी भी मरीज को रेफर नहीं किया जाएगा। रेफर प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया गया कि अप्रैल से अब तक 63 केसेस रेफर हुए है। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन, सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे सहित समस्त डॉक्टर्स और नोडल अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने बैठक लेकर डॉक्टर्स व सिविल सर्जन को जिस तरह से निर्देश दिए है वो पूरी तरह अस्पताल की व्यवस्थाओं की सर्जरी के समान है। इसमें किसी मरीज के अस्पताल आने से लेकर मच्र्युरी तक कि तमाम व्यवस्थाओं के सम्बंध में समीक्षा की। राज्य स्तर की टीम के द्वारा होने वाले सर्वे से पूर्व 18 विभागों के नोडल अधिकारी एसओपी व चेकलिस्ट के अनुरूप ही नोडल अधिकारी इंटरनल सर्वे करेंगे। सर्वे के बाद पायी जाने वाली कमियों को दूर किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. जैन द्वारा जिन विभागों के नोडल नहीं है उनके नोडल अधिकारियों के आदेश जारी करेंगे। वहीं प्रिस्क्रिप्शन, आइडी व अप्रेन के भी आदेश निकालेंगे। बैठक के अंत में कलेक्टर मीना ने डॉक्टर्स से अस्पताल में आ रही समस्याओं व कमियों के सम्बंध में जाना। बताया गया कि अस्पताल में वार्ड बॉय की अक्सर शिकायतें आती है। यहां 14 वार्ड बॉय है, कलेक्टर मीना ने निर्देश दिए है कि जितने स्वीकृत पद है। उनकी पूर्ति होने के बाद भी कमी दर्शाते हुए संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव बनाये। भानेश साकुरे / 16 जनवरी 2025