मवेशियों की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी किया जब्त किरनापुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई बालाघाट (ईएमएस). किरनापुर थाना पुलिस ने दो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं तस्करों से 6 मवेशियों को मुक्त कराया है। वहीं मवेशियों के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने किरनापुर निवासी जमील पिता मुमताज मिर्जा उम्र 36 वर्ष निवासी और रमजान पिता फारूख सैय्यद उम्र 32 वर्ष के खिलाफ धारा 4, 6, 9 मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 11 पशुओं के प्रतिक्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध दर्ज किया है। किरनापुर थाना पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को ग्राम आमगांव, बडगांव हल्बीटोला से मेन रोड होते हुए एक पिकअप वाहन में गौ-वंश तश्करी की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। थाना प्रभारी उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह बैस व थाना किरनापुर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर 6 नग गौवंश की तस्करी करने वाले 2 गौवंश तस्करों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया। वहीं 6 नग गौवंश को मुक्त कराकर एक पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 28 एबी 4850 जब्त कर गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि गौवंश और अन्य पशुओं की क्रूरतापूर्वक तस्करी रोकने के लिए पशु तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। एसपी बालाघाट नगेन्द्र सिंह द्वारा गौवंश तस्करी के मामलों को गंभीरता से लेकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। निर्देश के पालन में एएसपी विजय डाबर, एएसपी बैहर केएल बंजारे, एसडीओपी लंाजी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना किरनापुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। भानेश साकुरे / 16 जनवरी 2025