निगम अमले ने विजय मार्केट बरखेड़ा हाट बाजार से 10 किलो पालीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की और 57 प्रकरणों में 06 हजार 700 रुपये का जुर्माना किया भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित पालीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रेताओं के विरूद्ध मुख्य बाजारों एवं साप्ताहिक हाट बाजारों में कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को निगम के विभिन्न जोनों के दलों ने संयुक्त रूप से वार्ड क्रमांक 56 में विजय मार्केट बरखेड़ा साप्ताहिक बाजार में कार्यवाही करते हुए 10 किलोग्राम प्रतिबंधित पालीथीन , सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त किया और 57 प्रकरणों में 06 हजार 700 रूपये की राशि का जुर्माना किया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा प्रतिबंधित पालीथीन , सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी निर्देशों के परिपालन में निगम अमले द्वारा मुख्य बाजारों एवं साप्ताहिक हाट बाजारों में निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में निगम के जोन क्रमांक 12, 14, 15, 16, 18 एवं 19 के स्वास्थ्य विभाग के अमले के दलों ने वार्ड क्र 56 के अंतर्गत विजय मार्केट बरखेड़ा के साप्ताहिक हाट बाजार में कार्यवाही करते हुए अलग-अलग दुकानों से 10 किलोग्राम प्रतिबंधित पालीथीन , सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री जप्त की तथा पालीथीन विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 57 प्रकरणों में 06 हजार 700 रूपये का जुर्माना किया। नगर निगम, भेल प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा प्रतिबंधित पालीथीन के विरूद्ध निरंतर हाट बाजारों में कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मधुसूदन तिवारी, रमाकांत यादव, संदीप मंडलेकर, रवि बाथम व अन्य अमला तथा भेल प्रशासन के संपदा अधिकारी रमेश चंद्रा, भेल के अतिक्रमण अधिकारी चंद्रकांत विश्वकर्मा व अभिनव शर्मा, निरीक्षक प्रकाश दिनवानी सहित अन्य अधिकारी व गोविंदपुरा थाने का पुलिस बल भी मौजूद था। हरि प्रसाद पाल / 15 जनवरी, 2025