राष्ट्रीय
15-Jan-2025


मुंबई, (ईएमएस)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे जेएनपीटी के पास पागोटे से पुराने पुणे राजमार्ग पर चौक जंक्शन तक बनेगा। लगभग 30 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे परियोजना की लागत 3,700 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह भी कहा जा रहा है कि इस परियोजना को पूरा होने में 30 महीने (लगभग ढाई से तीन साल) का समय लगेगा। एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अंशुमाली श्रीवास्तव के अनुसार, नए एक्सप्रेसवे से एमटीएचएल (अटल सेतु) से गोवा जाने वाले राजमार्ग तक की यात्रा मात्र 30 मिनट में पूरी हो सकेगी। परिणामस्वरूप, मुंबई और गोवा के बीच की दूरी आधे घंटे कम हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे उरण-चिरनेक हाईवे, गोवा हाईवे और पुणे एक्सप्रेसवे जैसे राजमार्गों से जुड़ा होगा। बताया गया है कि यह नया एक्सप्रेसवे अलीबाग-विरार मल्टीमॉडल कॉरिडोर, मुरबाड-जुन्नर हाईवे, नासिक हाईवे और समृद्धि हाईवे से भी जुड़ा होगा। यह एक्सप्रेसवे वडोदरा-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जुड़ा होगा। इससे बंदरगाह और हवाई अड्डा क्षेत्रों में माल की आवाजाही में सुविधा होगी तथा जेएनपीटी, गोवा, पुणे और मुंबई के बीच यात्रा का समय भी कम होगा। यह एक्सप्रेसवे अटल सेतु के शिवड़ी छोर पर तटीय सड़क और बांद्रा-वर्ली सी लिंक से भी जुड़ा होगा। इसका विस्तार अलीबाग-विरार मल्टीमॉडल कॉरिडोर, मुरबाड-जुन्नर हाईवे और समृद्धि एक्सप्रेसवे को शामिल करने के लिए किया जाएगा। यह नासिक राजमार्ग (मोरबे, कर्जत, शेलु, वांगनी, बदलापुर होते हुए) से भी जुड़ेगा। एनएचएआई द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य का आदेश जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद निर्माण योजना शुरू होगी। नए एक्सप्रेसवे पर काम अगले सात से आठ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। इस परियोजना से सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी और यात्रा का समय भी बचेगा। संजय/संतोष झा- १५ जनवरी/२०२५/ईएमएस