राज्य
15-Jan-2025


इन्दौर (ईएमएस) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर और अकाउंटेंट के खिलाफ किराए के लाखों रुपए गबन के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। बाणगंगा थाना प्रभारी सियारामसिंह गुर्जर के अनुसार गबन का मामला केबीजी लाइफ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.कंपनी करोल बाग का है। जहां कंपनी के सहायक मैनेजर राजाबाबू पिता कैलाश बिंद उम्र अड़तीस साल निवासी कनक स्मार्ट सिटी और अकाउंटेंट नितिन पिता ओमप्रकाश पोरवाल उम्र बयालीस साल निवासी शुभ-लाभ अपॉर्टमेंट ने मिलकर किराएदारों की राशि कंपनी की जगह अपने खातों में ट्रांसफर करवा करीब 20 लाख के गबन किया। मामले में बताया जा रहा है कि केबीजी लाइफ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. कंपनी के करीब 100 फ्लैट इंदौर में है। आरोपियों ने वहां किराएदार रखे। उनसे जो किराया मिला वह खुद रख लिया। कंपनी के खाते में जमा नहीं किया। जांच के बाद मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2025