* एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक, कर्मचारी एवं फिन केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक कटघोरा के प्रबंधक व सहित एक अन्य पर किया गया अपराध दर्ज * योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र कर रकम की ठगी करने के संबंध में किया गया प्रकरण पंजीबद्ध कोरबा (ईएमएस) फ्लोरा मैक्स कंपनी के माध्यम से महिलाओं से हुए ठगी के संबंध में पुलिस विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना कोतवाली द्वारा एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक, कर्मचारी एवं फिन केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक कटघोरा के प्रबंधक सहित अन्य के विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र कर रकम की ठगी करने के आरोप में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। जानकारी के अनुसार एक महिला आवेदक द्वारा थाना कोतवाली में उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि फिन केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक कटघोरा के बैंक प्रबंधक द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फ्लोरा मैक्स कंपनी के टॉप टेन लीडर के अंदर लीडर व फिन केयर बैंक के प्रबंधक के द्वारा सांठ-गांठ कर आपस में षडयंत्र कर बिना दस्तावेज जांच किये 3 हजार रूपए कमीशन लेकर लोन दिलाया गया हैं। उनके द्वारा मुझे अधिक लाभ का प्रलोभन देकर प्रार्थी से लोन दिलाकर 40 हजार रूपए की ठगी की गयी हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 318(4), 61(1) (ए) बीएनएस का आरोपी एचडीएफसी बैंक कर्मचारी लखन निषाद व प्रबंधक संतोषी साहू एवं अन्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 15 जनवरी / मित्तल