गुरूवार को वार्ड क्र. 02, 08, 18, 35, 50, 66 तथा 68 में आयोजित किए जाएंगे शिविर भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित नागरिकों तक पहुंचाने तथा नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निगम द्वारा वार्ड क्र. 64 एवं 65 में शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं से संबंधित 2743 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 2672 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया। निगम द्वारा गुरूवार, दिनांक 16 जनवरी 2025 को वार्ड क्र. 02, 08, 18, 35, 50, 66 तथा 68 में शिविर आयोजित किए जाएंगे। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नगर निगम, भोपाल द्वारा बुधवार को जोन क्रमांक 15 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 64 में आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं से संबंधित 61 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से सभी 61 प्रकरण निराकृत किए गए। इसी प्रकार जोन क्रमांक 16 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 65 में आयोजित शिविर में 2682 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 2611 प्रकरण निराकृत किए गए। शिविरों में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए। निगम द्वारा गुरूवार, दिनांक 16 जनवरी 2025 को वार्ड क्र. 02, 08, 18, 35, 50, 66 तथा 68 में शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना सुनिश्चित कराने हेतु नगर निगम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर शिविरों की जानकारी देकर अपने प्रकरणों का निराकरण शिविर में कराने की समझाइश भी दी जा रही है और शिविरों में बुलाकर उनके प्रकरणों, आवेदनों को स्वीकृत, निराकृत किया जा रहा है। हरि प्रसाद पाल / 15 जनवरी, 2025