राज्य
15-Jan-2025


इन्दौर (ईएमएस) मुखबिर सूचना पर दो अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने आठ जुआरियों को जुआं खेलते पकड़ा। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। बाणगंगा थाना पुलिस के अनुसार कार्रवाई भवानी नगर और दीपमाला रस्सी चौराहे के पास की गई। पुलिस ने भवानी नगर से राकेश पिता रमेश ठाकरे, बलराम पिता दरियावसिंह, बाबूलाल पिता रामेश्वरी जाखड़ और मुकेश पिता रामाधार सूर्यवंशी सभी निवासी भवानी नगर को पकड़ा और नकदी व ताशपत्ते जब्त किए। वहीं दीपमाला चौराहा के समीप रस्सी मैदान से जुआ खेलते बबलू पिता कालूराम अहिरवार, दिनेश पिता गजावसिंह, विष्णु पिता रामधार सूर्यवंशी और लखनलाल पिता राधेश्याम सभी निवासी भवानी नगर को पकड़ा। सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआं एक्ट में कार्रवाई की है। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2025