राज्य
इन्दौर (ईएमएस) अज्ञात बाइक सवार बदमाश घर लौट रहे एक युवक का मोबाइल झपटकर भाग गये। मामला शिप्रा थाना क्षेत्र का है। शिप्रा थाना पुलिस के अनुसार विजेंद्र सिंह उम्र बयालीस साल निवासी सोनकच्छ की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया है। विजेंद्र ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि कल रात इंदौर देवास रोड ईगल सीड्स के सामने से वह घर जा रहा था, तभी अज्ञात बदमाश पीछे से आए और मोबाइल झपटकर भाग गए। शिप्रा पुलिस मामले में केस दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते बदमाशों की तलाश कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2025