इन्दौर (ईएमएस) एमपी ग्रामीण बैंक की कनाडिया ब्रांच में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हार्दिक चौहान उम्र तीस साल निवासी यादव नगर अपनी बाइक से बैंक के कार्य हेतु कम्पेल की तरफ जा रहे थे। तभी खुड़ैल रोड़ पर एक डम्पर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें एमवाय भेज दिया गया। एम वाय पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें प्रारंभिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। एमवाय चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी के अनुसार घटना खुडैल रोड की है। जहां हार्दिक चौहान निवासी यादव नगर अपनी बाइक से कम्पेल की तरफ जा रहे थे। देवगुराड़िया के समीप उनकी बाइक को एक डंपर ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार हार्दिक 2016 से एमपी ग्रामीण बैंक की कनाडिया ब्रांच में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। सुबह बैंक के काम को लेकर वे कम्पेल के लिए निकले थे की हादसे का शिकार हो गए। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2025