क्षेत्रीय
15-Jan-2025
...


-प्रेमी, चार आरोपियो सहित गर्लफ्रैंड युवती गिरफ्तार, 16 लाख का माल जप्त भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना पुलिस ने इलाके में स्थित देवलखेड़ा बायपास पर विदिशा के फोटोग्राफर के साथ की गई लूट की घटना का राजफाश करते हुए सभी बदमाशों को दबोच लिया है। फरियादी को एक आरोपी की महिला मित्र ने बर्थडे पार्टी के फोटो, वीडियो बनाने के बहाने बुलाया था। बाद में उसके प्रेमी ने चार साथियो के साथ मिलकर बाईक, कैमरे, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरन कॉलोनी लटेरी जिला विदिशा में रहने वाले फरियादी अजय कुशवाहा पिता राधेश्याम कुश्वाहा (21) ने अपनी शिकायत में बताया था, कि उसकी बैरसिया इलाके में ही दुकान है, और वह वह शादी समारोह के आर्डर लेकर वीडियोग्राफी का काम करता है। 9 जनवरी को उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया, दूसरी और से बात कर रही महिला ने कहा कि बैरसिया में एक बर्थडे पार्टी के फोटो और वीडियो बनाना है। बातचीत के बाद 12 जनवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे वह बैरसिया पहुंचा। वहॉ जाकर उसने उस नंबर पर फोन लगाया जिस नंबर से उसकी महिला से बातचीत हुई थी। इस बार दूसरी और से बात कर रहे युवक ने उससे नरसिंहगढ रोड पर पेट्रोल पंप के पास आने को कहा। अजय पेट्रोल पंप के पास पहुंचा वहां उसे एक व्यक्ति मिला जो उसे देवलखेडा रोड पर ले गया। देवलखेडा रोड पर उस व्यक्ति ने बाइक रुकवाई वहॉ पहले से ही उसके अन्य साथी घात लगाकर इंतजार कर रहे थे। बाद में आरोपियो ने उसका बैग छीन लिया जिसमें कैमरा, बैट्री, स्टेंड, मोबाइल समेत, वीडियो ग्राफी का सामान रखा हुआ था। इसके बाद लुटेरों ने उसकी बाइक भी छीन ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की। घटना के आसपास लगे दर्जनों कैमरो के फुटेज खंगालने पर पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे। टीम को बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली की फुटेज में नजर आ रहे बदमाश कार से बैरसिया आ रहे है। खबर मिलने पर टीम ने एंबुश लगाकर कार और बाइक से आ रहे बदमाशो को पकड़ लिया। हिरासत में लिये गये आरोपियो की पहचान अनिकेत बैरागी पिता राजेशदास बैरागी (21), अनिल कुशवाह पिता हरिसिंह कुशवाह (19), बंटी धाकड पिता खिलानसिंह धाकड (25) तीनो निवासी शमशाबाद जिला विदिशा, खालिद पिता नवीशेर (35) निवासी महुआखेडा बैरसिया, राजेश उर्फ राजा जाटव पिता रामभरोसे जाटव (26) निवासी ग्राम खजूरिया रामदास, बैरसिया और फोन कर फरियादी से बातचीत कर उसे बुलाने वाली युवती की पहचान जानकी सेन पुत्री छोटेराम सेन (19) निवासी ग्राम रामगढ थाना मुरवास जिला विदिशा के रुप में हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ की अनिकेत ने वीडियोग्राफी, कैमरा शुटिंग का कोर्स किया हुआ है, लेकिन काम शुरु करने के लिये उसके पास फोटो और वीडियोग्राफी का मंहगा सामान खरीदने के लिये पैसा नहीं था। इसके लिये उसने योजना बनाई और अपनी महिला मित्र से फोटोग्राफर को झांसा देते हुए बुलाया। साथ ही अनिकेत ने अपने चार साथियो को भी लालच देकर अपने साथ मिलाकर फरियादी को लूटने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियो की निशानदेही पर टीम ने सभी 6 आरोपी को गिरप्तार कर लूटे गये सामान, बाइक सहित वारदात में इस्तेमाल की गई फोर्ड कार सहित 16 लख का माल जप्त किया है। जुनेद / 15 जनवरी