भोपाल(ईएमएस)। ईटंखेड़ी इलाके में सड़क पार कर रहे मजदूर को मंगलवार रात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहॉ इलाज के दौरान बुधवार अलसुबह उसने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से जबलपुर का रहने वाला 30 वर्षीय सुभाष पुत्र ओमकार करीब एक साल पहले मजदूरी लिए में भोपाल आया था। फिलहाल वह ईटखेड़ी में रहते हुए मेहनत-मजदूरी का काम करता था। उसके परिवार में पत्नि सहित एक बेटा और एक बेटी है, वह सब गॉव में ही रहते है। उसने सोचा था की भोपाल में अधिक मजदूरी मिलने पर वह अपने परिवार को भी साथ रहने के लिये गॉव से यहॉ बुलवा लेगा। मंगलवार की रात को साढ़े आठ बजे सुभाष ईटखेड़ी बाजार मेन रोड को पार कर रहा था। उसी समय बैरसिया की और से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद घटना आरोपी बाइक चालक भी गिर गया था। लेकिन वह फौरन ही संभलते हुए उठा और अपनी बाइक को भाग गया। गंभीर रुप से घायल सुभाष को आसपास के लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया था, जहां इलाज के दौरान अलसुबह उसकी मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर उसके परिवार वाले भोपाल पहुंच गये थे। मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के परिवार वालो को सौंप दिया है। मामले में पुलिस बाइक नंबर के आधार पर फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है। जुनेद / 15 जनवरी