क्षेत्रीय
15-Jan-2025


धनबाद(ईएमएस)।रेलवे लाइन मरम्मत कार्य को लेकर गोमो-बरकाकाना रेल खंड में भंडारीदह रेलवे फाटक 16 और 17 जनवरी को दिन सुबह दस बजे से शाम छः बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान मरम्मत कार्य किया जायेगा। यह जानकारी धनबाद मंडल के वरीय अनुभाग अभियंता ने चंद्रपुरा लोकल व रेल थाना को पत्र लिखकर दी। वहीं रेल फाटक बंद रहने से खासकर आर-पार रहने वालों को परेशानी जरूर होगी। कर्मवीर सिंह/15जनवरी25