पूर्वी सिंहभूम(ईएमएस)।धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के धालभूमगढ़ रावताड़ा मार्ग पर पानीजिया गांव के समीप झारबेड़ा गांव के रहने वाले दिनेश हांसदा उर्फ मिर्जा हांसदा अपनी बाइक से मकर मेला घूमने के लिए धालभूमगढ़ आ रहे थे।रास्ते में पानीजिया के पास पीछे से एक टेंपो को टक्कर मार दी। इससे वह गिरकर घायल हो गये। हेलमेट नहीं पहनने के कारण उनके जबड़े, दाएं आंख के नीचे चोट लग गई। गाल और होठ भी कट गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया। मालूम हो कि पानीजिया गांव के पास करीब 1 घंटे तक दुर्घटना के बाद एंबुलेंस की व्यवस्था न होने का कारण घायल पड़ा रहा। सेवा ही धर्म ग्रुप के संस्थापक नौशाद अहमद को सूचना मिलने के बाद उन्होंने भी एंबुलेंस की व्यवस्था करने का प्रयास किया, नहीं मिलता देख अपने निजी कैंपर को लेकर वह घटनास्थल पर पहुंचे। जहां मरीज के चेहरे पर खून सूख चुका था। तत्काल लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए और अपने सहयोगी गुलशन कुमार और राम मुर्मू के साथ कैंपर से उतार कर तत्काल चिकित्सा के लिए बेड पर ले गए। जहां उनका इलाज किया गया। घायल को रेफर करने के बाद भी काफी मशक्कत के बाद नौशाद अहमद गुलशन कुमार एवं राम मुर्मू के प्रयास से चाकुलिया से एंबुलेंस मांगाया गया। जिससे घायल व्यक्ति को एमजीएम भेजा गया। कर्मवीर सिंह/15जनवरी25