क्षेत्रीय
15-Jan-2025


पूर्वी सिंहभूम (ईएमएस)।चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत के चौठिया गांव में विगत मंगलवार की रात तीन हाथियों के एक दल ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गांव में स्थित श्री नंद भोग आटा चक्की परिसर में घुसकर परिसर में लगे केला के पौधों को तहस नहस कर दिया। हाथियों ने आटा चक्की परिसर की चहारदीवारी को तोड़ दिया। आटा चक्की के मालिक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि विगत रात्रि तीन हाथियों ने चक्की परिसर में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल हाथियों का झुंड चौठिया के बूड़ीसोल जंगल में शरणागत है। हाथी द्वारा बार बार इस तरह से उत्पात मचाये जाने को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। कर्मवीर सिंह/15जनवरी25