लगातार तीसरी साल दिल्ली से बाहर हुई आर्मी डे परेड; 52 अवॉर्ड भी दिए गए पुणे(ईएमएस)। भारतीय सेना ने बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे में 77वां आर्मी डे मनाया। पुणे के बॉम्बे इंजीनियर्स ग्रुप और सेंटर परेड ग्राउंड में आर्मी डे परेड हुई। इसके साथ ही यह लगातार तीसरा साल है, जब सेना दिवस की परेड दिल्ली के बाहर हुई है। 2023 में आर्मी डे बेंगलुरु में मनाया गया था, जबकि पिछले साल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनाया गया था। आर्मी डे सेलिब्रेशन में 52 अवॉर्ड भी दिए गए। इसमें 15 सेना मेडल (वीरता) शामिल थे, जिनमें 8 मरणोपरांत प्रदान किए गए। इसके अलावा विभिन्न कमांड के यूनिट्स के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए 37 चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ यूनिट प्रशंसा पुरस्कार दिए गए। इस परेड की शुरुआत से पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कमांड वॉर मेमोरियल पर फूल अर्पण किए। उन्होंने देश की खातिर जान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रिव्यूइंग ऑफिसर के तौर पर परेड के दौरान सैल्यूट लिया। इस परेड की अगुआई मेजर जनरल अनुराग विज ने की, जो दक्खिन महाराष्ट्र और गोवा सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग हैं। पहली बार मिलिट्री पुलिस के महिला अग्निवीर दस्ते ने परेड की इस परेड में अलग-अलग रेजिमेंटल सेंटर्स से 8 मार्चिंग कंटिंजेंट ने मार्च पास्ट किया। इनमें बेलगावी का मराठा रेजिमेंटल सेंटर, नासिक का आर्टिलरी सेंटर, सिकंदराबाद का आर्मी ऑर्डिनेंस रेजिमेंटल सेंटर, अहिल्या नगर का मेकनाइज्ड इंफेंट्री रेजिमेंटल सेंटर, वेलिंगटन का मद्रास रेजिमेंटल सेंटर, खडक़ी का बीईजी सेंटर और आर्मी सर्विस कॉप्र्स हॉर्स कंटिजेंट का घुड़सवार दल शामिल था। पहली बार आर्मी डे परेड में दो विशेष कंटिंजेंट ने भाग लिया। इनमें कॉप्र्स ऑफ मिलिट्री पुलिस का महिला अग्निवीर कंटिंजेंट और महाराष्ट्र डायरेक्टोरेट का गल्र्स एनसीसी कंटिंजेंट शामिल है। विनोद उपाध्याय / 15 जनवरी, 2025