राज्य
15-Jan-2025
...


- पकड़े गये कश्मीरी अलीगढ़ (ईएमएस)। थाना बन्नादेवी इलाके के रेलवे रोड माल गोदाम के सामने अंबोलिया गली में स्थित रिहान गेस्ट हाउस में संदिग्ध कश्मीरियों की सूचना पर इलाका पुलिस दौड़कर मौके पर पहुंची, और पुलिस ने गेस्ट हाउस का हर कमरा खुलवाकर चेकिंग अभियान चलाया। गेस्ट हाउस के हर कमरे की चेकिंग के दौरान 15 कश्मीरी लोग मिले। पुलिस ने सभी के दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम पर राबी खान नामक व्यक्ति ने सूचना दी की रिहान गेस्ट हाउस में कश्मीरी लोग रुके हुए हैं और कमरों के अंदर देश विरोधी संदिग्ध बातें कर रहे हैं। इधर कश्मीरियों नव बताया कि वे लोग काहमीर में मौसम खराब होने पर यहाँ आ गए हैं, यहाँ पर चंदा इकट्ठा करते हैं और टाइम पास करते हैं। चंदा कैसा और किस बात का,,पुलिस पूछताछ में इसका कोई सटीक जवाब नहीं दे सके हैं। हालांकि गेस्ट हाउस स्वामी ने सभी की आईडी उसके पास जमा होने के दावा किया हैं। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 15 जनवरी 2025