राज्य
15-Jan-2025


14 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण फोटोः02- जिला कारागार का निरीक्षण करती राज्य महिला आयोग की सदस्य अलीगढ़ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी द्वारा सर्किट हाउस एवं तहसील गभाना सभागार में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए महिला जनसुनवाई की गई। उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग महिलाओं, बालिकाओं के अधिकार सुनिश्चित कराने के लिए, उनकी समस्याओं शिकायतों की सुनवाई करने के लिए समय-समय पर जिलों में जनसुनवाई का आयोजन करता है। जहां मौके पर ही स्थानीय विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उनकी समस्याओं व शिकायतों को सुन निराकरण कराया जाता है। सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान तहसील कोल निवासी महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई जिस पर सदस्य द्वारा वन स्टॉप सेंटर एवं संबंधित थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से दोनों पक्षों को बुलाकर जांच करने के उपरांत समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य सुविधाएं, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मारपीट, भूमि विवाद संबंधी 14 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर निस्तारण करा दिया गया। सदस्या ने शेष शिकायतों को मौके पर संबंधित पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों को संदर्भित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। तहसील गभाना में जनसुनवाई के दौरान 03 शिकायतें प्राप्त हुईं। सदस्य ने कहा कि ऐसे मामले जो आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किए जा सकते हैं, यथा संभव प्रयास कर उनका निपटारा किया जाए और जिन मामलों में विधिक प्रक्रिया अपनाई जानी है उनमें नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरणों को निस्तारित कराया जाए। सदस्या द्वारा महिला जनसुनवाई के उपरांत जिला कारागार स्थित महिला बैरक का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्हांने निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों से ठण्ड एवं शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत कंबल एवं अलाव के संबंध में फीडबैक लिया जिस पर बंदियों ने अलाव एवं कंबल की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया। मा0 सदस्य ने निरीक्षण के दौरान जेल के साफ-सफाई एवं खान-पान व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को स्कूल बैग, पानी की बोतल और बिस्किट भी वितरित किए। इस अवसर पर एसपी क्राइम ममता कुरील, महिला थाना इंचार्ज रेखा गोस्वामी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी हितेश कुमारी, सीमा अब्बास, सीडीपीओ आशा त्रिपाठी, तहसीलदार गभाना समेत संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 15 जनवरी 2025