क्षेत्रीय
15-Jan-2025


शिविरों के माध्यम से 9 हजार 356 आवेदन हुए स्वीकृत लंबित आवेदनों का किया जा रहा तत्परता से निराकरण नरसिंहपुर (ईएमएस)। सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शतप्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पहुंचाने के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले की नगरीय निकायों में 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने समय- समय पर आयोजित बैठकों और भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का तत्परता से निराकरण किया जावे। किसी भी पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिये। संबंधित अधिकारियों द्वारा लंबित आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 दिसम्बर से 15 जनवरी तक जिले की नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर, गाडरवारा, करेली व गोटेगांव और नगर परिषद तेंदूखेड़ा, चीचली, सांईखेड़ा व सालीचौका में कुल 142 शिविर लगाये जा चुके हैं। इन शिविरों के माध्यम से अब तक कुल 9 हजार 757 आवेदनों में से 9 हजार 356 आवेदन स्वीकृत, 195 आवेदन अस्वीकृत और 206 आवेदन लंबित हैं। लंबित आवेदनों का निराकरण तय समय सीमा में तत्परता के साथ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 11 दिसम्बर से 15 जनवरी तक नरसिंहपुर में अब तक कुल 28 शिविरों के माध्यम से कुल प्राप्त एक हजार 878 आवेदनों में से एक हजार 72 आवेदन स्वीकृत व 6 आवेदन अस्वीकृत, गाडरवारा में 24 शिविरों के माध्यम से कुल प्राप्त एक हजार 792 आवेदनों में से एक हजार 766 आवेदन स्वीकृत, 2 आवेदन अस्वीकृत व 24 आवेदन लंबित, चीचली में 15 शिविरों के माध्यम से कुल प्राप्त एक हजार 431 आवेदनों में से एक हजार 374 आवेदन स्वीकृत, 25 आवेदन अस्वीकृत व 32 आवेदन लंबित, सालीचौका- बाबईकला में 15 शिविरों के माध्यम से कुल प्राप्त 499 आवेदनों में से 445 आवेदन स्वीकृत, एक आवेदन अस्वीकृत व 53 आवेदन लंबित, सांईखेड़ा में 15 शिविरों के माध्यम से कुल प्राप्त 839 आवेदनों में से 731 आवेदन स्वीकृत, 65 आवेदन अस्वीकृत व 43 आवेदन लंबित, गोटेगांव में 15 शिविरों के माध्यम से कुल प्राप्त एक हजार 311 आवेदनों में से एक हजार 228 आवेदन स्वीकृत, 78 आवेदन अस्वीकृत व 5 आवेदन लंबित, गोटेगांव में 15 शिविरों के माध्यम से कुल प्राप्त एक हजार 517 आवेदनों में से एक हजार 484 आवेदन स्वीकृत, 11 आवेदन अस्वीकृत व 22 आवेदन लंबित और तेंदूखेड़ा में 15 शिविरों के माध्यम से कुल प्राप्त 490 आवेदनों में से 465 आवेदन स्वीकृत, 7 आवेदन अस्वीकृत व 27 आवेदन लंबित हैं। राहुल वासनिक ईएमएस / 15 जनवरी 2025