:: अपार उत्साह और उमंग से बच्चों ने दी धर्म-संस्कृति और लोक कला पर आधारित प्रस्तुतियां :: इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर के स्कूली बच्चों को अपनी कला के प्रदर्शन के लिये अनुगूँज कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर मंच उपलब्ध कराया गया। इस मंच के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी कला का उत्साह और जोश के साथ प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अरविन्द सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने धमाकेदार, आध्यात्मिक,सांस्कृतिक और वात्सल्यमयी लोककलाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी । इन प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों की प्रतिभा,उत्साह,ऊर्जा और जोश का संगम अद्भुत रहा। प्रत्येक प्रस्तुति पर दर्शकों को बच्चों ने आश्चर्यचकित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त संचालक अरविंद सिंह, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एमएस निंगवाल, अनिता चौहान, के.एस. डाबर, किरणबाला चौहान, सहायक संचालक एवं नोडल अधिकारी पूजा सक्सेना ने माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ किया। विद्यार्थियों ने धार्मिक संस्कृति पर भगवान विष्णु दशावतार वर्णन , शिव वन्दना ,आदि शक्ति माता दुर्गा के विभिन्न रूपों को दर्शाता नव दुर्गा नर्तन, जोश ऊर्जा से भरा हरियाणवी नृत्य , शिवोहम-मैं शिव हूँ... में भगवान शिव के विवाह और समुद्र मंथन वर्णन का नाट्य प्रदर्शन, तमिलनाडु राज्य का विभिन्न धार्मिक आयोजन पर किया जाने वाला कर्णकट्टम नृत्य, गायन भारत सबसे न्यारा , महारास का नाट्य प्रदर्शन, मध्यप्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित करता निमाड़ी नृत्य और संगीत के तहत वादन की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्राचार्य छाया पँवार, मनोज खोपकर, दीपक हलवे, मुग्धा पण्डित, सुनयना शर्मा सहित अन्य शिक्षक और दिग्विजय सिंह राठौड़, दीपिका सिंह राठौड़, डॉ सुचित्रा हरमलकर, डॉ रागिनी मक्खड़ ,हर्षिता सागर और अन्य मेंटर्स के साथ पालक अभिभावक तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनयना शर्मा के साथ विद्यार्थी कु.सुहानी पवित्र,अभय द्वारा किया गया। उमेश/पीएम/15 जनवरी 2025